SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें और किन बातों का ख्याल रखें

SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें और किन बातों का ख्याल रखें
आप अगर नौकरी पेशा हैं तो हम तो आपको सुझाव देंगे कि कोशिश करें कि आपका एम्प्लायर आपको खाते में सैलरी दे. इसके लिए आपको बैंक खाते की जरुरत पड़ेगी. इसके लिए आप हमेशा ही Nationalized Bank में ही खाता खुलवायें. इसी सन्दर्भ में हम बताने जा रहे हैं कि SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें और किन बातों का ख्याल रखें.

अगर इसके बारे में आप हमसे पूछेंगे कि किस Bank में Account खुलवायूँ तो मेरा जवाब होता हैं कि आपके घर के पास जो भी सरकारी बैंक हैं. उसमें ही खाता खुलवायें. इससे फायदा यह होगा कि आपको बैंक में लेन-देन के लिए ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा और दूसरा सरकारी बैंक होने से आपका पैसा लगभग सेफ होगा. यहाँ मैंने लगभग अभी की परिस्थिति को देखकर कहा हैं. मगर कोशिश करें कि आपका खाता SBI में खुले. इसकी Service औरों से बेहतर हैं.

SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें?

अभी हाल ही में मेरा एक जानकर आर्यन कुमार स्टेट बैंक में बचत खाता खुलवाया मगर कम जानकारी होने से बैंक ने बिना बतायें SBI Saving Account के साथ 1000/- रूपये का Insurance Account चेप दिया. खैर, समय रहते हमने इसकी शिकायत कि और बैंक में अपनी गलती मानी और पैसे वापस कर दिए. आइये हम SBI Saving Account Opening की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने की कोशिश करते हैं.

State Bank Near Me/State Bank Branch Locator

State Bank में बचत खाता खुलवाने के लिए आपको पता करना होगा कि आपके पास कौन सा ब्रांच हैं. इसको आप गूगल में भी सर्च करेंगे तो आसानी से पता चल जायेगा. इसके लिए State Bank Near Me डाल कर सर्च कीजिये. इसमें आपको अपने पास का सभी बैंक मैप के साथ दिख जायेगा. ऐसे मैं तो कहूँगा कि आप स्टेट बैंक के ऑफिसियल पेज ((State Bank Branch Locator Click Here) की सहायता लेंगे. जिससे की ज्यादा भटकना न पड़ें. 

अब इसके बाद आपको एक Id Proof और एक Address Proof की जरुरत होती हैं. इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो + Pan Card (नहीं होने पर Form-60) भी चाहिए. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता खुलवाने के लिए Id Proof व् Address Proof के रूप में निम्न दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं-

A. Proof of identity (any of the following, with authenticated photographs thereon):

 i) Passport
 ii) Voter ID Card
 iii)PAN Card
iv) Government/Defence ID Card 
v) ID Card of reputed employers
vi) Driving License
vii) Pension Payment Orders issued to the retired employees by Central/State Government Departments, Public Sector Undertaking
viii) Photo ID Cards issued by Post Offices
ix) Photo identity Cards issued to bonafide students by a University, approved by the University Grants Commission (UGC) and/or an Institute approved by All India Council for Technical Education (AICTE)


B. Proof of current address (any of the following): 

i) Passport ii) Driving license
iii) Credit Card Statement- not more than 3 months old
iv) Salary slip v) Income/Wealth Tax Assessment Order
vi) Electricity Bill- not more than 6 months old
vii) Landline Telephone Bill - not more than 3 months old
viii) Bank account statement
ix) Letter from reputed employer
x) Letter from any recognized public authority having proper and verifiable record of issuance of such certificates
 xi) Ration Card
 xii) Voter ID Card (only if it contains the current address) 

xiii) Pension Payment Orders issued to retired employees by Government Departments, both Public Sector Undertakings, if they contain current address. 

xiv) Copies of Registered Leave & License agreement/Sale Deed/Lease Agreement may be accepted as proof of address.

 xv) Certificate and also proof of residence, incorporating local address as well as permanent address, issued by the Hostel Warden of the University/Institute, where the student resides, duly countersigned by the Registrar/Principal/Dean of Student Welfare. Such accounts shall however, be required to be closed on completion of education/leaving the University/Institute provided the constituent does not give any other acceptance proof of residence to the Bank.

xvi) For students residing with relatives, address proof of relatives, along with their identity proof, can also be accepted provided declaration is given by the relative that the student is related to him and is staying with him.

xvii) In respect of close relatives e.g. wife, son, daughter and parents etc. who live with their husband, father/mother and son/daughter, as the case may be branch can obtain an identity document and a utility bill of the relative with whom the prospective customer is living, along with a declaration from the relative that the said person (prospective customer) wanting to open an account is a relative and is staying with him/her. Supplementary evidence such as a letter received through post only (and not by courier service), can also be taken on record for further verification of the address. 

Please note: Original document should be produced for verification.

अगर आपके पास उपरोक्त document हैं तो आपका Bank Account आसानी से खुल जायेगा. अगर नहीं हैं तो उपरोक्त दिए गए डॉक्यूमेंट बनवा लें. 

SBI Saving Account Opening Form

इसके बाद आपको Account Opening Form की जरुरत पड़ेगी. यह या तो आप हमारे पास से लेकर Print करवा कर घर से आराम से भर कर ले जा सकते हैं. इसके आलावा आप अपने नजदीकी बैंक जाकर , वहां से लेकर भर सकते हैं. SBI Saving Account Opening Form को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह Form इसलिए भी देखना जरुरी हैं, क्योंकि इसके आलावा गलती से बैंककर्मी द्वारा किसी भी अन्य पेपर पर Signature न करें. अगर वो Signature करने को कहें तो आप एकबार उस फार्म को जरूर धयान से पढ़ें लें. ऐसा इसलिए बता रहा क्योकि कहीं आर्यन कुमार की तरह आपसे भी बिना बतायें Signature लेकर आपको भी कोई अनावश्यक Insurance Account न खोल दें.

SBI Saving Account खुलवाने पर क्या-क्या Facility मिलेगी?

यहाँ हम स्टेट बैंक के सेविंग अकाउंट की जानकारी दे रहें हैं तो यह बताना बेहद जरुरी हैं कि आपको इस खाते के साथ क्या-क्या फैसिलिटी मिलेगी. आप चाहें तो निम्न सर्विस अपने अकाउंट के साथ ले सकते हैं.

Mobile banking
SMS Alerts
Inter-Net banking
YONO
State Bank Anywhere
SBI Quick Missed calls facility.
        
  • First 10 cheque leaves free in a financial year
  • Thereafter:
  • 10 Leaf Cheque Book at Rs 40/-+GST
  • 25 Leaf Cheque Book at Rs 75/-+GST
Restricted free withdrawals based on Monthly Average Balance maintained.
The facility of transfer of accounts through Internet Banking channel.
Nomination facility is Available
A Pass Book is issued to record the transactions. Duplicate pass book can be issued if original is  lost, on payment of charges. Statement of accounts can also be sent through e-mail.

अब जैसे कि आपका Account Bank  में खुल गया. बैंक अधिकारी आपको पासबुक देने के बाद Account में पैसे जमा करवाने को कहेंगे. अब इसके लिए आप अपने Area के अनुसार राशि जमा करनी होगी और इसके साथ ही कम से कम हर हाल में इतना न्यूनतम balance  आपके कहते में Maintain रखना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके खाते में से हर महीने Penalty के रूप कुछ पैसे काट लिया जायेगा.

Monthly Average Balance (MAB)
o Metro* : Rs. 3000/-
o Urban : Rs. 3000/-
o Semi-Urban : Rs. 2000/-
o Rural : Rs. 1000/-
No limit on Maximum balance

SBI Bank ने बिना बताये यह किया तो How to complaint…Resolve. आपबीती 👏



SBI Account न खुले तो Complaint Online कैसे करें?

अगर आपके पास उपरोक्त सभी document  उपलब्ध हैं और तब भी बैंक के स्टाफ आपको भागदौड़ करवाते हैं तो आपको उस ब्रांच के मैनेजर से मिलकर उस स्टाफ की लिखत शिकायत करनी चाहिए. अगर तब भी बात न बने तो आप खुद से SBI के वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत (Click Here)कर सकते हैं.

दोस्त, पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यबाद. इसके बाद भी आपको कोई भी असुविधा होती हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछा सकते हैं. आपको मेरे द्वारा जी गई जानकारी कैसी लगी, जरूर बताइयेगा.

यह भी पढ़ें-

Labels: , ,