Central Government Minimum Wages 01 April 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इससे पुरे देश में सेंट्रल गवर्नमेंट के अंडर काम करने वाले ठेका, आउटसोर्स, डेलीवेजर आदि वर्कर्स को फायदा होगा. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से अलग-अलग कैटेगरी में कितना वृद्धि किया गया हैं. इसकी जानकारी लेंगे और इसके साथ ही यह भी बतायेंगे कि इसके साथ ही पुरे देश के अलग-अलग शहर में कम से कम कितना सैलरी मिलेगा.
Central Government Minimum Wages in Hindi
पिछले कई दिनों से इसका इंतजार था. आपमें से ही किसी साथी ने बताया कि नोटिफिकेशन आ गया है. आज सुबह चेक किया और मिल गया. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह Central Government Minimum Wages का नोटिफिकेशन 27 मार्च 2019 को श्री रंजन वर्मा, चीफ लेबर कमिश्नर (सेन्ट्रल) ने जारी किया है. इसमें दिया गया दर आगामी 1 अप्रैल 2019 से पुरे देश में Central Government के अंडर Scheduled Employment में अलग अलग कैटेगरी में काम करने वाले ठेका, आउटसोर्स, आदि वर्कर्स के लिए लागु होगा.
उपरोक्त दर में Daily Rate में 26 से गुना करके मासिक वेतन निकाल सकते हैं. इसमें कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं. इसमें आपके बेसिक + डीए यानी मंहगाई भत्ते का कुल योग हैं. इसके लिए आप नोटिफिकेशन का कॉपी देख सकते हैं. इससे कम आपको नहीं दिया जा सकता हैं.
अब इसमें आपको यह देखना हैं कि आपका शहर किस कैटेगरी में आता हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार A - Area
इसके बाद B Area का शहर इस प्रकार से होगा -
अगर ऊपर के लिस्ट में आपके शहर का नाम नहीं है तो आप C Area में आयेंगे.
Central Government Minimum Wages 01 April 2019 से कितना वृद्धि किया
अब अगर आप सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करते हैं और आपको उपरोक्त दर से वेतन नहीं मिल रहा तो तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) को लिखित शिकायत स्पीड पोस्ट से भेजें या खुद ऑफिस जाकर रिसीव करवायें. जिसके बाद वो करवाई कर आपको न्यूनतम वेतन दिलवायेंगे. अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) का पता जानने के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. अगर आप यह जानना चाहते है कि इसके लिए कम्प्लेन कैसे लिखें तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बतायें.